कृषि मंत्री ने किया मकतब भवन के निर्माण का शिलान्यास
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को सुरसा गांव में मकतब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया.
मांडर.
कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने शनिवार को सुरसा गांव में मकतब निर्माण कार्य का शिलान्यास किया. दो कमरों के मकतब भवन का निर्माण विधायक मद से किया जायेगा. मंत्री शिल्पी ने कहा कि उन्होंने सुरसा की जनता से किया गया वायदा पूरा किया है. मकतब में समाज के बच्चे तालीम लेंगे. कहा कि समाज की निगरानी में मकतब भवन का निर्माण कराने व लोगों को जाति व धर्म के नाम पर समाज को बांटने की राजनीति करनेवालों से सावधान रहने की जरूरत है. बाद में शिल्पी नेहा तिर्की ने हेसमी में शहीद शेख भिखारी स्टेडियम के जीर्णोद्धार कार्य का उदघाटन किया. खिलाड़ियों के बीच खेल किट, प्रखंड मुख्यालय में प्राकृतिक आपदा प्रभावित 43 लाभुकों के बीच अनुग्रह व अनुदान राशि तथा कई किसानों के बीच गेहूं और चना बीज का वितरण किया. मौके पर सीओ चंचला कुमारी, प्रमुख फिलिप सहाय एक्का, शमीम अख्तर, खालिद, आबिद अंसारी, मौलाना सुफियान, अजबुल अंसारी, एकराम अंसारी, रशीद अंसारी, सरिता तिग्गा, होसे उरांव आदि मौजूद थे.मांडर 3, भवन निर्माण का शिलान्यास करती कृषि मंत्री व अन्य.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
