बड़कागांव विधायक ने पिपरवार में आठ पीसीसी पथ का शिलान्यास किया

बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने रविवार को पिपरवार में आठ ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया.

By JITENDRA RANA | November 16, 2025 8:48 PM

पिपरवार. बड़कागांव विधायक रोशनलाल चौधरी ने रविवार को पिपरवार में आठ ग्रामीण सड़कों का शिलान्यास किया. जानकारी के अनुसार नगडुआ नाला से हरगड़वा, हेसाबार में गांव से सड़क तक, महेश राम के घर से चतुरी रात के घर तक, बचरा मेन रोड से जयराम के घर तक, मेन रोड से वकील के घर तक, मेन रोड से शंकर राम के घर तक, बचरा चार नंबर खस्सी दुकान से खटाल तक, कारो चौक से चौकीटांड़ चौक तक कार्यकर्ताओं के साथ पीसीसी पथ का शिलान्यास किया. उक्त सभी सड़क डीएमएफटी फंड से बनाये जायेंगे. अंत में श्री चौधरी ने संगम विहार क्लब के कांफ्रेंस हॉल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसमें कार्यकर्ताओं ने क्षेत्र की समस्याओं से विधायक का ध्यान आकृष्ट कराया. इस पर रोशनलाल चौधरी ने सभी समस्याओं का शीघ्र हल करने का आश्वासन दिया. मौेक पर मंडल अध्यक्ष धीरेंद्र कुमार शर्मा, सांसद प्रतिनिधि रवींद्र सिंह, लक्ष्मण मंडल व धनराज भोक्ता, सुखी गंझू, राघवेंद्र कुमार, माधुरी देवी, भीम सिंह यादव, रामू गोप, मोहन महतो, रवि शंकर जायसवाल, गांधीराम साहू आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है