डीएसपी कार्यालय में पूर्व थाना प्रभारियों को दी गयी विदाई
खलारी पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया.
खलारी. खलारी पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय परिसर में विदाई सह स्वागत समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर पूर्व थाना प्रभारियों को भावपूर्ण विदाई दी गई और नव पदस्थापित थाना प्रभारियों का स्वागत किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएसपी राम नारायण चौधरी ने की. समारोह में पूर्व थाना प्रभारी बुढ़मू के रीतेश कुमार महतो, ठाकुरगांव के सिद्धांत, मांडर के राहुल कुमार और चान्हो के चंदन कुमार गुप्ता शामिल हुए. वहीं नव पदस्थापित थाना प्रभारी बुढ़मू के नवीन शर्मा, ठाकुरगांव के शुभम कुमार, चान्हो के टिंकू रजक और मांडर के मनोज करमाली का माला पहना कर स्वागत किया गया. समारोह में उपस्थित खलारी क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति, समाजसेवी और पत्रकारों ने सभी विदा हो रहे थाना प्रभारियों को माला पहना कर और बुके भेंट कर सम्मानित किया. इस अवसर पर डीएसपी राम नारायण चौधरी ने सभी थाना प्रभारियों के कार्यकाल के दौरान उनके समर्पण और ईमानदारी की सराहना की. उन्होंने कहा आप सभी ने हर परिस्थिति में टीम भावना और प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया. जिस भी स्थान पर जायें, सफलता और सम्मान आपके साथ हो. कार्यक्रम में उपस्थित सभी ने इस मौके पर अपने अनुभव साझा किये और नव पदस्थापित अधिकारियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
