आरसीएमयू ने पिपरवार की सभी शाखा कमेटियों का किया गठन

राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय बचरा में सदस्यों की बैठक सोमवार को कासिम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में हुई.

By JITENDRA RANA | September 15, 2025 6:00 PM

पिपरवार. राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर यूनियन के क्षेत्रीय कार्यालय बचरा में सदस्यों की बैठक सोमवार को कासिम उर्फ मुन्ना की अध्यक्षता में हुई. इसमें क्षेत्र के सभी शाखाओं की कमेटियों के गठन पर विमर्श किया गया. सर्वसम्मति से पिपरवार, अशोक, सीएचपी-सीपीपी व जीएम यूनिट कमेटियों का गठन किया गया. कमेटी गठन के बाद स्वीकृति के लिए शीर्ष नेतृत्व के पास भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में कमेटी गठन के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त किये गये थे. संचालन विद्यापति सिंह ने किया. मौके पर संतोष राम, बखोरी राम, रमेश सिन्हा, टिकेश्वर महतो, मिथिलेश शर्मा, अभय सिंह, शंकर मुखर्जी, आनंद मुंडा, आलम अंसारी, सलीम जावेद, संतोष दास, संजीव कुमार, मनीष सिंह, रोहित सिंह, मनोज सिंह, कुर्बान, शनि महतो, जगदेव प्रसाद, फुलेंद्र कुमार, पप्पु सिंह, अभिषेक कुमार, समीर घोष, इंद्रजीत, रामवचन कुमार, राजीव रंजन, विश्वामित्र, नरेंद्र उरांव, संतोष कुमार साहनी आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है