Ranchi News : अंडमान में हर साल एक बड़ा आयोजन हो : श्वेता सोरेंग
अंडमान में पहली बार जीइएल चर्च की महिलाओं का वार्षिक सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में कई राज्यों में फैले पांचों डायसिस के लगभग 1000 लोगों ने शिरकत की.
रांची.
अंडमान में पहली बार जीइएल चर्च की महिलाओं का वार्षिक सम्मेलन हुआ. इस सम्मेलन में कई राज्यों में फैले पांचों डायसिस के लगभग 1000 लोगों ने शिरकत की. अंडमान के बाहर से लगभग 600 से 700 लोग सम्मेलन में पहुंचे, जिसमें सबसे बड़ा दल रांची का था. अंडमान-जीइएल चर्च की महिला प्रतिनिधियों ने इस पर काफी खुशी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि पहली बार अंडमान में इतना बड़ा आयोजन हुआ है. चर्च के प्रमुख मॉडरेटर सहित की बिशप व अन्य लोग शामिल हुए. अंडमान की श्वेता सोरेंग ने कहा कि इस तरह का आयोजन साल में एक बार जरूर होना चाहिए. हमलोगों को इस सम्मेलन से कुछ सीखने को मिला है. उन्होंने कहा कि हमें पता ही नहीं था कि झारखंड में और अन्य राज्यों में आदिवासी समुदाय में इतने सारे सरनेम (टाइटल) के लोग रहते हैं. हमें उनके बारे में जानने का मौका मिला. साथ ही अपने पूर्वजों का स्थान के बारे में जानने का मौका मिला. इदन तिर्की, बहालेन गुड़िया सहित अन्य महिलाओं ने कहा कि बीते तीन-चार महीने इस आयोजन की तैयारियां अंडमान की जा रही थी. यह काफी अलग अनुभव है. महिलाओं ने कहा कि सम्मेलन के दौरान यहां का मौसम खराब हो गया था फिर भी सम्मेलन अच्छा से चला. सबसे ज्यादा खुशी की बात यह है कि इस दौरान हमलोगों को आत्मिक ज्ञान मिला. हमें एक दूसरे को जानने समझने का मौका मिला. कलीसिया महिला संघ की सचिव रेव्ह शशि रीता कंडुलना ने कहा कि सम्मेलन के बाद सभी लोगों ने की टापुओं का भ्रमण किया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
