राय में फुटबॉल टूर्नामेंट प्रतियोगिता 21 से
यह टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेगा और 25 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा.
पिपरवार. राय स्थित आंबेडकर मैदान में खेलप्रेमियों की बैठक बुधवार को नागेश्वर महतो की अध्यक्षता में हुई. इसमें शहीद बिरसा मुंडा स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट के आयोजन पर चर्चा की गयी. सर्वसम्मति से प्रत्येक वर्ष की तरह इस बार भी 21 दिसंबर से टूर्नामेंट प्रारंभ करने का निर्णय लिया गया. यह टूर्नामेंट पांच दिनों तक चलेगा और 25 दिसंबर को फाइनल मुकाबले के साथ संपन्न होगा. टूर्नामेंट में कुल 16 टीमें शामिल होंगी. बैठक में आयोजन के सफल संचालन को लेकर एक कमेटी का गठन किया गया. जिसमें प्रदीप उरांव को अध्यक्ष बनाया गया. जानकारी के अनुसार संतोष महतो उपाध्यक्ष, विजय पाहन सचिव, कुंदन कुमार चौहान सह सचिव, विजय महतो कोषाध्यक्ष व कोलेश्वर महतो उप कोषाध्यक्ष बनाये गये. वहीं, नागेश्वर महतो, लालेश्वर महतो, एतवारा महतो, शिला देवी, राजेश महतो, अर्जुन महतो, दीपक महतो, इंटेस मद्रासी, रामकुमार भुइयां, राजा खान, मनोज महतो, तुलसी भुइयां, दुर्गा महतो आदि संरक्षक बनाये गये. संचालन दीपक महतो ने किया. मौके पर काफी संख्या में ग्रामीण युवक उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
