फ्लाई ऐश से खलारी की हवा हुई जहरीली, बीमारियों से कराह रही जनता

खलारी प्रखंड के लोगों ने क्षेत्र में फैल रहे फ्लाई ऐश प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है.

By DINESH PANDEY | October 13, 2025 6:49 PM

खलारी. खलारी डेवलेपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (एनजीओ) के साथ खलारी प्रखंड के लोगों ने क्षेत्र में फैल रहे फ्लाई ऐश प्रदूषण को लेकर गंभीर चिंता व्यक्त की है. उक्त परेशानी को लेकर सोमवार को खलारी डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन के साथ क्षेत्र के लोगों ने एक संयुक्त ज्ञापन खलारी थाना प्रभारी एवं खलारी प्रखंड विकास पदाधिकारी को सौंपा. ज्ञापन में कहा गया है कि एनटीपीसी टंडवा से बड़े पैमाने पर फ्लाई ऐश का परिवहन डंपरों के माध्यम से खलारी क्षेत्र से किया जा रहा है. परिवहन के दौरान यह फ्लाई ऐश सड़कों पर गिरता है और उड़ने से पूरा वातावरण धूल व जहरीले कणों से भर जाता है. इस जहरीले धूल के कारण लोगों में आंखों में जलन, गले में खराश, लगातार छींक आना, एलर्जी और सांस लेने में तकलीफ जैसी बीमारियां बढ़ रही हैं. वहीं कहा गया कि यह फ्लाई ऐश कोई सामान्य धूल नहीं, बल्कि ऐसा विषैला पदार्थ है, जो फेफड़ों में जाकर जम जाता है और शरीर को अंदर से नुकसान पहुंचाता है. स्कूल जाने वाले बच्चे हों या बुजुर्ग, सभी दूषित वातावरण में जीने को मजबूर हैं. ज्ञापन के माध्यम से बताया गया कि यदि आज हम खलारी को दुनिया का दूसरा ‘हिरोशिमा-नागासाकी’ कहें तो गलत नहीं होगा. प्रशासन और एनटीपीसी प्रबंधन की लापरवाही के कारण पूरा क्षेत्र प्रदूषण से जूझ रहा है. ज्ञापन में यह भी कहा गया है कि एनटीपीसी जैसी बड़ी सरकारी कंपनी स्वयं सरकार के पर्यावरणीय नियमों की अनदेखी कर रही है, जिससे पूरा खलारी क्षेत्र जहरीली हवा की चपेट में आ गया है. वहीं प्रशासन से मांग की गयी कि तीन दिनों के अंदर ठोस कदम उठाते हुए इस समस्या का स्थायी समाधान किया जाये. साथ ही चेतावनी दी गयी कि यदि तीन दिनों में कार्रवाई नहीं की गयी, तो खलारी की जनता अपने घरों का कचरा सड़कों पर फेंकने को बाध्य होगी और यह विरोध शांतिपूर्ण रूप से किया जायेगा. ज्ञापन सौंपने वालों में खलारी डेवलेपमेंट ऑर्गनाइजेशन के सचिव राहुल राठौड़, मुकुल सिंह, इंदिरा देवी, विक्की सिंह, सिन्नी समद, अरुण पासवान, मो. रिज़वी, राजेश कुमार आदि शामिल हैं.

लोगों ने बीडीओ को ज्ञापन सौंप कार्रवाई की मांग की

जहरीले धूल के कारण आंखों में जलन, गले में खराश व एलर्जी की बीमारी बढ़ रही

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है