खलारी प्रखंड कार्यालय में सुबह नौ बजे होगा झंडोत्तोलन
खलारी में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है.
खलारी. खलारी में 79वें स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी कर ली गयी है. शुक्रवार को क्षेत्र के सरकारी, गैर सरकारी संस्थानों, स्कूल व चौक-चौराहों पर ध्वजारोहण किया जायेगा. प्रखंड विकास पदाधिकारी खलारी द्वारा जारी समय सारिणी के अनुसार प्रखंड कार्यालय में सुबह 9ः00 बजे ध्वजारोहण होगा. इसके बाद पुलिस उप अधीक्षक कार्यालय में 9ः25 बजे व पुलिस निरीक्षक कार्यालय में 9ः35 बजे ध्वजारोहण होगा. खलारी व मैक्लुस्कीगंज थाना में सुबह 9ः50 बजे ध्वजारोहण किया जायेगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 10ः05 बजे, प्रखंड संसाधन केंद्र में 10ः15 बजे तथा झारखंड बालिका आवासीय विद्यालय में 10ः30 बजे कार्यक्रम होंगे. सभी जनप्रतिनिधियों और प्रखंडवासियों को इस राष्ट्रीय पर्व में शामिल होने का निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा एनके एरिया महाप्रबंधक काार्यालय, सभी परियोजना कार्यालय, यूनियन कार्यालय, सीआइएसएफ यूनिट कैंप, पंचायत सचिवालयों सहित अन्य जगहों पर स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया जायेगा. विद्यालयों में एक सप्ताह पहले से ही परेड एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की तैयारियां चल रही है. स्वतंत्रता दिवस को लेकर बच्चों में काफी उत्साह हैं. खलारी के बाजार में छोटे-बड़े तिरंगा झंडे सहित तिरंगा से संबंधित अन्य सामग्रियों की खूब बिक्री हो रही है. बच्चे अपने माता-पिता के साथ केडी बाजार में तिरंगा झंडा सहित अन्य सामग्री खरीदते नजर आये. इधर भाजपा कार्यकर्ताओं के प्रयास से प्रत्येक घरों में तिरंगा झंडा फहराने की पहल की गयी है.
खलारी में स्वतंत्रता दिवस की तैयारी पूरी, ध्वजारोहण आज
खूब बिकी तिरंगा की सामग्री, बच्चों में उत्साहडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
