Crime News : छह महीने के बाद मौत की प्राथमिकी हुई दर्ज

पुलिस की लापरवाही की वजह से हादसे में हुई मौत के मामले में करीब छह महीने बाद 12 अक्तूबर को लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि, इस मामले में मृतक के परिजन का फर्द बयान 19 अप्रैल को ही लिया जा चुका था. घटना बीते 18 अप्रैल की है.

By DUSHYANT KUMAR TIWARI | October 13, 2025 12:52 AM

रांची. पुलिस की लापरवाही की वजह से हादसे में हुई मौत के मामले में करीब छह महीने बाद 12 अक्तूबर को लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जबकि, इस मामले में मृतक के परिजन का फर्द बयान 19 अप्रैल को ही लिया जा चुका था. घटना बीते 18 अप्रैल की है. मृतक मो शहजाद खान(35 वर्ष) लोअर बाजार के डॉ फतेहउल्लाह रोड का निवासी था. दर्ज की गयी प्राथमिकी में मृतक के भाई मो नसीम ने बताया कि 18 अप्रैल को उनके भाई मो शहजाद खान अपना बाइक(जेएच 01इडी-5237) लेकर निकाले थे. रास्ते में उसका एक्सीडेंट हो गया. आसपास मौजूद लोगों ने उन्हें रिम्स पहुंचा दिया था, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी थी. रिम्स से ही परिजन को इसकी जानकारी मिली. सूचना पाकर वे लोग रिम्स पहुंचे और उनके फर्द बयान के आधार पर रिम्स में शव का पोस्टमार्टम किया गया था.

तीन फरवरी को हादसे में युवक की मौत, 11 अक्तूबर को डोरंडा थाना में प्राथमिकी

सड़क हादसों में मौत के बाद प्राथमिकी दर्ज होने में काफी विलंब से प्राथमिकी दर्ज होने का मामला लगातार सामने आ रहा है. ताजा मामला डोरंडा थाना क्षेत्र से जुड़ा है. इस मामले में खेलगांव पाहन टोली निवासी रॉबर्ट नाग ने 11 अक्तूबर को डोरंडा थाना में केस दर्ज कराया है. कहा है कि एक फरवरी को उनका बेटा अपने दोस्त के साथ मुंडल प्रोग्राम में भाग लेने के लिए स्कूटी से बड़ा घाघरा जा रहा था. उसी दौरान बड़ा घाघरा सरना स्थल के पास अज्ञात वाहन ने तेजी और लापरवाही से स्कूटी में धक्का मार दिया, जिससे बेटा और उसका दोस्त सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय लोगों ने दोनों को रिम्स पहुंचाया. जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

कांटोटोली फ्लाइओवर पर बाइक से गिर कर मौत मामले में प्राथमिकी

कांटोटोली फ्लाइओवर पर बीते 21 सितंबर को हुए हादसे में नीतिश कुमार(21वर्ष) की रिम्स में इलाज के क्रम में मौत हो गयी थी. इस मामले में युवक के चाचा ललन राम के बयान के आधार पर रिम्स में शव का पोस्टमार्टम किया गया था. इस मामले में ललन राम के रिम्स से आये फर्दबयान के आधार पर लोअर बाजार थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी में बताया गया है कि नीतिश कुमार 21 सितंबर को अपने दोस्त की बाइक (जेएच 03एफ-3933) लेकर फ्लाइओवर से जा रहा था. उसी दौरान पिलर नंबर-27 के पास गिर गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था. उसे पुलिस वालों ने रिम्स पहुंचाया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है