धुर्वा में पुलिस से धक्का-मुक्की और धमकी मामले में नौ पर प्राथमिकी

धुर्वा पुलिस की टीम के साथ धक्का-मुक्की करने, गाड़ी में आग लगाने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर बिट्टू मिश्रा सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.

By PRAVEEN | August 11, 2025 12:46 AM

रांची. धुर्वा पुलिस की टीम के साथ धक्का-मुक्की करने, गाड़ी में आग लगाने की धमकी देने और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने को लेकर बिट्टू मिश्रा सहित नौ लोगों पर प्राथमिकी दर्ज हुई है. यह प्राथमिकी एएसआई शंकर मंडल ने धुर्वा थाना में दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि नौ अगस्त की शाम 7.35 बजे सूचना मिली कि टंकी साइड के पास मारपीट हो रही है. इसके बाद वे दल-बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. देखा कि मारपीट हो रही थी और लोग आपस में गाली-गलौज कर रहे थे. इसमें धुर्वा थाना कांड संख्या 101/25 का आरोपी बिट्टू मिश्रा मौजूद था. इसके अलावा प्रमोद कुमार मिश्रा उर्फ सोनू, पुष्पा मिश्रा, अजय कुमार मिश्रा समेत 20-25 अन्य लोग थे. दूसरे पक्ष से प्रभात कुमार झा, राजीव झा, गोविंद झा और भोला झा तथा अज्ञात 5-10 लोग शामिल थे. पुलिस पदाधिकारी और बल ने समझाने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्ष उग्र होते गये. इस दौरान बिट्टू मिश्रा पक्ष के लोगों ने पुलिस से धक्का-मुक्की की और सरकारी गाड़ी को जलाने की धमकी दी. भीड़ को उकसाया गया. विधि व्यवस्था बिगड़ने की आशंका पर अतिरिक्त बल बुलाया गया. तब जाकर मामला शांत हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है