खलारी में बिजली चोरी के खिलाफ छापामारी, चार पर प्राथमिकी
प्रखंड क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया गया.
खलारी. झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड (जेबीवीएनएल) के प्रबंध निदेशक के निर्देश पर खलारी प्रखंड क्षेत्र में विद्युत ऊर्जा चोरी रोकथाम के लिए विशेष छापामारी अभियान चलाया गया. इस अभियान का नेतृत्व मांडर के सहायक विद्युत अभियंता प्रेम दास ने किया. इस कार्रवाई में टीम ने गुलजार बाग, महावीर नगर समेत कई इलाकों में उपभोक्ताओं के बिजली कनेक्शन की गहन जांच की. जांच के दौरान चार उपभोक्ता बिना मीटर के सीधे तार जोड़ कर बिजली उपयोग करते हुए पकड़े गये. इन चारों उपभोक्ताओं के खिलाफ विद्युत अधिनियम के तहत खलारी थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. साथ ही कुल 60,944 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. पकड़े गये उपभोक्ताओं में तारकेश्वर लोहरा निवासी महावीर नगर पर 15,912 रुपये, विनय कुमार निवासी महावीर नगर 14,832 रुपये, सुशील गंगराई निवासी गुलजार बाग पर 15,100 रुपये एवं बसंत कुमार निवासी गुलजार बाग पर 15,100 रुपये का जुर्माना लगया गया है. वहीं खलारी थाना में कनीय अभियंता आशीष कुमार मुंडा के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गयी. वहीं जेबीवीएनएल अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि क्षेत्र में अवैध रूप से बिजली का उपयोग करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा सके. उन्होंने आम उपभोक्ताओं से अपील की है कि वे विधिवत कनेक्शन लेकर ही विद्युत उपयोग करें, अन्यथा पकड़े जाने पर आर्थिक दंड और कानूनी कार्रवाई दोनों का सामना करना पड़ेगा. अभियान दल में शहबाज आलम, अर्जुन महतो, विजय प्रजापति, राजेश कुमार, उपेंद्र कुमार सहित कई संविदाकर्मी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
