डायन-बिसाही मामले में 12 लोगों पर प्राथमिकी
छोटकी उराइन (75) पति साखो उरांव ने इटकी थाना में शनिवार को 12 नामजद सहित 30-40 अज्ञात के खिलाफ डायन-बिसाही के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है.
इटकी.
इटकी थाना क्षेत्र के बिन्धानी गांव निवासी छोटकी उराइन (75) पति साखो उरांव ने इटकी थाना में शनिवार को 12 नामजद सहित 30-40 अज्ञात के खिलाफ डायन-बिसाही के मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. आरोपियों में बिन्धानी गांव के ही सुमित उरांव, रोहित उरांव, मोहित उरांव, नाने कुजूर, अनिल केरकेट्टा, माया कुजूर, बुधराम पहान, कल्याण लकड़ा, सुशांत केरकेट्टा, आशीष मुंडा, मनोज कुजूर और सुनील तिर्की का नाम शामिल है. आवेदन में छोटकी उराइंन ने बताया है कि गांव के 12 नामजद के साथ अज्ञात 30-40 लोगों ने मुझे और मेरे पूरे परिवार को डायन-बिसाही कह कर गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी. जिससे मेरा परिवार डरा-सहमा हुआ है. साथ ही बताया गया कि गांव के सुमित उरांव, रोहित उरांव और मोहित उरांव के साथ मेरा जमीनी विवाद चल रहा है. मामले को लेकर छोटकी उराइंन ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
