वित्त मंत्री की घोषणा से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा : मुंडा

केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की है. इसके तहत आदिवासी और जनजातीय समुदाय के लिए कैंपा फंड का इस्तेमाल कर 6000 करोड़ रुपये रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए खर्च किये जायेंगे.

By Prabhat Khabar | May 14, 2020 11:33 PM

रांची : केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने कहा है कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आत्मनिर्भर भारत पैकेज की घोषणा की है. इसके तहत आदिवासी और जनजातीय समुदाय के लिए कैंपा फंड का इस्तेमाल कर 6000 करोड़ रुपये रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए खर्च किये जायेंगे. आज दूसरे दिन श्रमिकों, छोटे किसानों और 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों के लिए कई घोषणाएं की गयी है़ं किसान, मजदूर व हमारे वेंडर भाई सभी देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत धुरी हैं. वित्त मंत्री की घोषणा से अर्थव्यवस्था को बल मिलेगा.

केंद्र सरकार का अभिनंदन, राहत के लिए बड़ी घोषणा : रघुवरपूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है कि आत्मनिर्भर भारत के तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों, 3 लाख छोटे किसानों, ठेले-रेहड़ी वालों, मध्यम वर्ग और स्व रोजगार करने वालों के लिए पैकेज की घोषणा के लिए केंद्र सरकार का अभिनंदन है़ संकट की घड़ी में यह बड़ी राहत है़ केंद्र सरकार की घोष्ष्णा के तहत 8 करोड़ प्रवासी मजदूरों को दो महीने तक प्रति व्यक्ति 5 किलो चावल/गेहूं, 1 किलो चना दाल मिलेगी. प्रवासी मजदूरों के लिए मनरेगा में मजदूरी बढ़ा दी गयी है. रेहड़ी, ठेले वालों के लिए भी सरकार ने विशेष प्रबंध किये हैं. 50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स को फायदा देने के लिए 5000 करोड़ खर्च किये जायेंगे. 3 करोड़ छोटे/सीमांत किसानों के लिए 30 हजार करोड़ खर्च हाेंगे. केंद्र सरकार इस फैसले से देश मजबूती के साथ उभरेगा. किसान-मजदूर सशक्त होंगे.

Next Article

Exit mobile version