FIH Hockey Olympic Qualifier: रांची पर फिर चढ़ा हॉकी फीवर, दर्शकों का उमड़ा हुजूम

रांची में हॉकी का उत्साह चरम पर है. यहां 13 से 19 जनवरी तक एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर का आयोजन किया गया है. मैच में दर्शकों की एंट्री फ्री है. भारत का पहला मुकाबला 13 जनवरी को अमेरिका से शाम साढ़े सात बजे होगा.

By AmleshNandan Sinha | January 13, 2024 4:15 PM

रांची पर फिर चढ़ा हॉकी फीवर #hockeyindia #womenshockey #jharkhandnews #prabhatkhabar

एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के समापन के कुछ ही महीने बाद झारखंड को एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर की मेजबानी का मौका मिला है. 13 से 19 जनवरी तक दुनिया की आठ टीमें ओलंपिक में अपनी जगह पक्की करने के लिए एक-दूसरे से भिड़ रही हैं. भारत को पुल बी में रखा गया है. भारत के साथ न्यूजीलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और इटली भी पुल बी में हैं. पुल ए में जर्मनी, जापान, चिली और चेक गणराज्य हैं. इस टूर्नामेंट को लेकर रांची के दर्शकों में खासा उत्साह देखा जा रहा है. स्टेडियम में दर्शकों की एंट्री फ्री है. मैच देखने के लिए स्टेडियम में दर्शकों को हुजूम उमड़ पड़ा है. भारत का पहला मुकाबला आज शनिवार को शाम 7:30 बजे से अमेरिका से होगा.

Next Article

Exit mobile version