जमीन विवाद में मारपीट, तीन महिला समेत आठ पर प्राथमिकी
थाना क्षेत्र के भोंडा में जमीन विवाद में मारपीट करने व 30 लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी
रातू.
थाना क्षेत्र के भोंडा में जमीन विवाद में मारपीट करने व 30 लाख रुपया रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. प्राथमिकी में पुंदाग निवासी साबिर अंसारी के बयान पर तीन महिला समेत आठ लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. आरोपियों में भोंडा निवासी शोएब अंसारी, सुहैल अन्सांसारी, शकील अंसारी, अबुतलहा अंसारी, जैनुल अंसारी, नाजमा खातून, जैनुल अंसारी, शमा परवीन व हुस्नआरा शामिल हैं. इसके अलावा 20 से 25 अज्ञात महिला व पुरुष को भी आरोपी बनाया गया है. साबिर ने पुलिस को बताया कि आरोपियों ने जमीन में कराया गया स्लैव की बाउंड्री को तोड़ दिया. प्लाॅट में रखे 12 एमएम के सरिया, 15 बोरी सीमेंट समेत गेट को भी ले गये. आरोपियों ने उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी. वहीं वहां काम कर रहे मजदूरों को जातिसूचक गाली देकर भगा दिया. पुलिस जांच कर रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
