दो पक्षों में मारपीट, चार घायल, प्राथमिकी दर्ज

शहरी क्षेत्र की दुकानें स्वतः बंद रहीं

By KEDAR MAHTO BERO | January 15, 2026 9:25 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

थाना क्षेत्र के केशा मोड़ के समीप बुधवार की रात करीब सात बजे दो युवकों के साथ मामूली विवाद के बाद दो पक्षों के बीच मारपीट हो गयी. जिसमें चार लोग घायल हो गये. घायलों में पुरियो फादिलमर्चा निवासी मुकेश कुमार महतो, राम गोप, दिनेश महतो व अनिल कुमार महतो शामिल हैं. मामले को लेकर दोनों पक्षों ने अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज करायी. डीएसपी अशोक कुमार राम ने बताया कि लिटिल एंजल स्कूल के समीप सड़क किनारे एक मूंगफली दुकानदार से दो युवकों की बकझक हुई थी. इसके बाद जब दोनों केशा मोड़ पहुंचे तब मूंगफली बेचनेवाले दुकानदार ने इसकी सूचना फोन से फल दुकानदार को दी. वहीं दोनों पक्षों के लोगों ने अपने समर्थकों को फोन से सूचना देकर बुलाया और मारपीट हुई. सूचना मिलने पर थाना प्रभारी सुजीत कुमार उरांव पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. घायलों को सीएचसी पहुंचाया गया. घायल मुकेश कुमार महतो को रिम्स रेफर कर दिया गया. डीएसपी ने बताया सांप्रदायिक रंग देने के प्रयास को विफल कर दिया गया है. दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

शहरी क्षेत्र के दुकानें स्वतः बंद रहीं :

मारपीट की घटना को लेकर गुरुवार को बेड़ो शहरी क्षेत्र की दुकानें स्वतः बंद रहीं. वहीं बेड़ो का साप्ताहिक सब्जी मंडी खुली रही. इधर डीएसपी ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी की जांच कर विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

शहरी क्षेत्र की दुकानें स्वतः बंद रहींB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है