पांचवां रांची जिला ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप

रांची जिला यूनाइटेड ताइक्वांडो एसोसिएशन ने एकदिवसीय 5वां रांची जिला ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया.

By JITENDRA | November 2, 2025 8:35 PM

अनगड़ा.

रांची जिला यूनाइटेड ताइक्वांडो एसोसिएशन ने एकदिवसीय 5वां रांची जिला ओपन ताइक्वांडो चैंपियनशिप का आयोजन किया. प्रतियोगिता में जिले भर से 257 ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने भाग लिया. मुख्य अतिथि भाजपा के मनोज कुमार चौधरी ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया. प्रतियोगिता में एमबी ताइक्वांडो अकादमी बुंडू ने सबसे ज्यादा गोल्ड मेडल हासिल कर प्रथम स्थान पर रहा. टीम ने ओवरऑल चैंपियन का खिताब अपने नाम किया. दूसरे स्थान पर डीएवी नूरपा व तीसरे स्थान पर चान्हो की टीम रही. प्रतियोगिता झारखंड यूनाइटेड ताइक्वांडो मार्शल आर्ट्स एसोसिएशन के सचिव शकील अंसारी तथा रांची जिला यूनाइटेड ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव मो जमील अंसारी के देखरेख में हुई. मौके पर ताइक्वांडो रेफरी शाहनवाज अंसारी, जयपाल महतो, मनीषा मुंडा, मोहित मुंडा, शिवनाथ कुमार, मनय मुंडा, विकाश तिर्की, खुशी तिर्की, साक्षी सतुआ, कहकशां आफरीन, फारिया नाज, बसंती कुमारी, काजल कुमारी, शोभा कुमारी, करिश्मा कुमारी, अफताब आलम, हसीब अंसारी ने योगदान दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है