बारिश की आशंका के मद्देनजर मतदानकर्मियों को बूथों तक जल्द पहुंचाने का निर्देश

बारिश की आशंका को देखते हुए मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक जल्द पहुंचाने का निर्देश दिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | May 24, 2024 12:38 AM

रांची. राज्य की अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी डॉ नेहा अरोड़ा ने कहा है कि छठे चरण के मतदान की तैयारी पूरी हो चुकी है. सभी बूथ व्यवस्थित किये जा चुके हैं. बारिश की आशंका को देखते हुए मतदानकर्मियों को मतदान केंद्रों तक जल्द पहुंचाने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने हर मतदाता से मतदान की अपील करते हुए कहा कि मतदाताओं को सुविधाजनक ढंग से मतदान के लिए तमाम उपाय किये गये हैं. शहरी क्षेत्रों के सभी नगर निकायों, रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशनों एवं वोटर अवेयरनेस फोरमों को सभी मतदाताओं से संपर्क करने के लिए कहा गया है, ताकि कोई मतदाता नहीं छूटे. डॉ अरोड़ा गुरुवार को निर्वाचन सदन में पत्रकारों से बात कर रही थीं. डॉ अरोड़ा ने कहा कि छठे चरण में रांची, धनबाद, जमशेदपुर व गिरिडीह,संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में शनिवार को मतदान होना है. मतदान सुबह सात बजे से शाम 05 बजे तक चलेगा. जिस बूथ पर शाम पांच बजे तक मतदाता कतार में होंगे, उनके मतदान तक मतदान प्रक्रिया जारी रहेगी. रांची संसदीय निर्वाचन क्षेत्र में 11,12,524 पुरुष व 10,84,738 महिला मतदाता हैं. धनबाद में 11,96,501 पुरुष व 10,88,656 महिला मतदाता, जमशेदपुर में 9,37,412 पुरुष व 9,31,733 महिला मतदाता और गिरिडीह में 9,60,489 पुरुष व 9,04,163 महिला मतदाता हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version