उपवास आज, 11 को निकलेगी शोभायात्रा
प्रकृति पर्व सरहुल की शुरुआत बुधवार (10 अप्रैल ) से होगी. बुधवार को उपवास का दिन है.
रांची. प्रकृति पर्व सरहुल की शुरुआत बुधवार (10 अप्रैल ) से होगी. बुधवार को उपवास का दिन है. पूजा में शामिल होनेवाले लोग और सभी मौजा के पाहन उपवास करेंगे. सुबह में पाहन केकड़ा और मछली पकड़ेंगे. शाम को सरना स्थलों पर जलरखाई पूजा होगी. मुर्गे-मुर्गियों की बलि भी दी जायेगी. इसके तहत नये घड़े में विधिपूर्वक पानी रखा जायेगा. एक दिन बाद घड़े के पानी को देखकर पाहन बारिश की भविष्यवाणी करेंगे. 11 अप्रैल को सभी सरनास्थलों में पूजा होगी. रांची विवि के जनजातीय एवं क्षेत्रीय भाषा संकाय में होनेवाली पूजा में राज्यपाल को आमंत्रित किया गया है. पूजा के बाद शोभायात्रा निकाली जायेगी. सभी शोभायात्रा सिरोमटोली स्थित केंद्रीय सरना स्थल में जाकर अपने-अपने मौजा में वापस लौट आयेगी. 12 अप्रैल को फूलखोंसी का आयोजन होगा.
सरहुल पूर्व संध्या समारोह की तैयारी पूरी
10 अप्रैल को ही मोरहाबादी स्थित दीक्षांत मंडप में सरहुल पूर्व संध्या समारोह का आयोजन होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सरना नवयुवक संघ के तत्वावधान में होनेवाले इस आयोजन में एकल गीत और सामूहिक नृत्य का आयोजन होगा. इस दौरान सरना फूल पत्रिका का भी लोकार्पण किया जायेगा. इस आयोजन में रांची विश्वविद्यालय के वरिष्ठ पदाधिकारी, शिक्षक तथा आदिवासी समाज के बुद्धिजीवी शामिल होंगे.