कुसुमटोला में किसानों ने जाना मधुमक्खी पालन का हुनर
बेंती पंचायत के कुसुमटोला में सोमवार को मधुमक्खी का वितरण किया गया.
पिपरवार. सीसीएल की सीएसआर योजना के सौजन्य से कृषि आधारित आजीविका संवर्धन कार्यक्रम के तहत बेंती पंचायत के कुसुमटोला में सोमवार को मधुमक्खी का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार सभी 40 लाभुकों को मधुमक्खी से भरा बक्सा दिया गया. इससे पूर्व सिस्ट्री फाउंडेशन नामक एनजीओ द्वारा किसानों व महिलाओं को दो दिन का प्रशिक्षण दिया गया. एनजीओ के एग्जीक्यूटिव डायरेटर तरुण कुमार राय व तारिक कुमार भौमिक ने किसानो को वैज्ञानिक विधि से मधुमक्खी पालन की जानकारी दी. एनजीओ की ओर से लाभुक किसानो को मधुमक्खी का खाना व दवा भी दी गयी. प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले किसानों के बीच श्रम शुल्क का वितरण किया गया. जानकारी के अनुसार 24 दिसंबर से एनजीओ किसानो को बकरी पालन का प्रशिक्षण देगी. उक्त जानकारी देते हुए तरूण कुमार राय ने बताया कि अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति की महिलाओं व किसानों को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से सीसीएल अपनी सीएसआर योजना से कार्यक्रम का आयोजन कराया जा रहा है.
सीसीएल की सीएसआर योजना के तहत 40 किसानों को मिला प्रशिक्षण
प्रत्येक प्रशिक्षित लाभुक को दिया गया मधुमक्खी का बॉक्स
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
