Ranchi news : जागरूकता और सामाजिक भागीदारी से ही नेत्रदान को मिलेगा बढ़ावा
विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने बताया नेत्रदान की भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है. लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है.
राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारा के तहत रिम्स के नेत्र विभाग में सेमिनार, प्रतियोगिता भी रांची . राष्ट्रीय नेत्रदान पखवारा के तहत बुधवार को नेत्र विभाग में सेमिनार का आयोजन किया गया. इसमें लोगों को जागरूक करने और सामाजिक भागीदारी बढ़ाने पर जोर दिया गया. विभागाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार ने बताया नेत्रदान की भ्रांतियों को दूर करना जरूरी है. लोगों को नेत्रदान के प्रति जागरूक करने की जरूरत है. आई बैंक के मैनेजर आशीष कुमार ने नेत्रदान की पूरी प्रक्रिया और उसके वैज्ञानिक पक्ष को समझाया. सेमिनार में 8विभाग के सीनियर डॉक्टर, पीजी स्टूडेंट, आई बैंक के स्टाफ व नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे. वहीं, रिम्स नर्सिंग कॉलेज में भी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें नर्सिंग छात्राओं के बीच क्विज के अलावा पोस्टर, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया़ नेत्रदान पखवारा के तहत नेत्र विभाग द्वारा अन्य शिक्षण संस्थानों में भी नेत्रदान जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. वहां जाकर विद्यार्थियों और कर्मचारियों को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है और पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
