Ranchi News : एक्सपो उत्सव में लगेंगे देश-विदेश के 300 स्टॉल

जेसीआइ, रांची का एक्सपो उत्सव 2025 के लिए एक्सपो ऑफिस खुल गया है.

By MUNNA KUMAR SINGH | August 22, 2025 12:55 AM

रांची. जेसीआइ, रांची का एक्सपो उत्सव 2025 के लिए एक्सपो ऑफिस खुल गया है. उदघाटन संस्था के पूर्व अध्यक्ष आनंद धानुका ने किया. अध्यक्ष प्रतीक जैन ने कहा कि एक्सपो का यह 28वां साल है. यह एक्सपो पूर्वी भारत का सबसे बड़ा ट्रेड फेयर है. 300 से अधिक स्टॉल आ रहे हैं. एक्सपो में होम डेकोर, रियल इस्टेट, ऑटो जोन, इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, लेडीज कॉर्नर, फर्नीचर जोन, स्टार्टअप बाजार, फूड कोर्ट और अन्य सेक्शन भी रहेगा. संस्था के पूर्व सचिव सिद्धार्थ जायसवाल ने इस बार एक्सपो का कमान संभाला है. एक्सपो के सातों दिन कुछ नया रहेगा. इसमें फैशन शो, तंबोला, हेल्दी बेबी व मोम शो, वाॅयस ऑफ एक्सपो, डॉग शो, एक्सपो ट्रेजर हंट, पेंटिंग कंपीटिशन, फैंसी ड्रेस कंपीटिशन होगा. मौके पर आदित्य जालान, रौनक, सन्नी केडिया, अभिनव मंत्री, मोहित वर्मा, नवीन गाड़ोदिया, रॉबिन गुप्ता, संजय शर्मा, तरुण अग्रवाल, अभिनव गर्ग, समर्थ अग्रवाल, केशू जैन, मोहित बाग्ला आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है