एसीसी हाइस्कूल में निबंध प्रतियोगिता आयोजित
निबंध प्रतियोगिता में इस विद्यालय के 42 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया
खलारी. एसीसी हाई स्कूल खलारी में उत्तरी कर्णपुरा क्षेत्र सीसीएल द्वारा त्रैमासिक सतर्कता जागरूकता अभियान को लेकर एनके क्षेत्र महाप्रबंधक कार्यालय ने विद्यार्थियों के बीच सतर्कता के भाव को जागृत करने के लिए एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया. निबंध प्रतियोगिता में इस विद्यालय के 42 छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया और अपने विचारों को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया. एनके क्षेत्र के सतर्कता अभियान के नोडल अधिकारी निखिल अघोरी का कहना है कि इनमें से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को इस सतर्कता जागरूकता समापन समारोह के दिन अपने कार्यालय में पुरस्कृत किया जाएगा. नोडल अधिकारी के रूप में सुशील प्रसाद उपस्थित थे. मौके पर विद्यालय के प्रशासक जामवंत सिंह व प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से विद्यार्थियों के लेखन कौशल और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलता है. कार्यक्रम को सफल बनाने में उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय, शिक्षिका मधु श्रीवास्तव, शिक्षक अजय सिंह आदि का योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
