स्कूली बच्चों के बीच निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता

पिपरवार में छह दिनों से चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हुआ.

By JITENDRA RANA | October 31, 2025 7:13 PM

पिपरवार.

पिपरवार में छह दिनों से चल रहे सतर्कता जागरूकता अभियान का शुक्रवार को समापन हुआ. इस अवसर पर पिपरवार क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा बचरा ऑफिसर्स क्लब में स्कूली बच्चों के बीच निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. इसमें सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पुरानी राय, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिपरवार, डीएवी पब्लिक स्कूल, बचरा व राजकीय 10 प्लस टू विद्यालय, बचरा के छात्र-छात्राएं शामिल हुए. इस दौरान बच्चों ने नुक्कड़ नाटक, देशभक्ति गीत आदि के माध्यम से भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज बुलंद की. लोगों को सतर्कता पूर्वक सुरक्षित काम करने का संदेश दिया. कार्यक्रम के अंत में अशोक पीओ जितेंद्र कुमार सिंह व अशोक वेस्ट पीओ विमल कुमार ने निबंध व चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करनेवाले बच्चों को पुरस्कृत किया. मौके पर सीसीएल अधिकारी, कर्मचारी, एसीसी मेंबर व काफी संख्या में स्कूलों के छात्र-छात्रायें उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है