Ranchi News : 31 दिसंबर तक स्प्री योजना के तहत करायें रजिस्ट्रेशन : प्रणय सिन्हा

झारखंड चेंबर और रांची सीए सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चेंबर भवन में इएसआइसी के आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2025 8:45 PM

वरीय संवाददाता, रांची झारखंड चेंबर और रांची सीए सोसाइटी के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को चेंबर भवन में इएसआइसी के आउटरीच प्रोग्राम का आयोजन किया गया. बीमा निगम के बीमा आयुक्त प्रणय सिन्हा ने विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान स्प्री योजना के बारे में विस्तृत जानकारी दी. कहा कि अभियान के तहत किसी नियोजन और व्यापारी को अपने रजिस्ट्रेशन के लिए किसी भी तरह का दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करना है. पिछले पांच साल की कोई भी देनदारी इस अभियान के तहत नहीं आती है. यह छूट एक जुलाई से 31 दिसंबर, 2025 तक है. उन्होंने सभी नियोजकों से आग्रह किया कि वह इस अभियान के साथ अपना रजिस्ट्रेशन करा कर पिछले देनदार और परेशानी से बचें. चेंबर अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने कहा कि इएसआइसी द्वारा चलाया जा रहा विशेष रजिस्ट्रेशन अभियान (स्प्री) संगठित क्षेत्र के नियोक्ताओं और श्रमिकों दोनों के लिए महत्वपूर्ण पहल है. इस अभियान से न केवल श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा व्यवस्था से जोड़ने में सहजता होगी, बल्कि व्यापारियों और उद्योगों को भी पुराने बोझ, दायित्वों एवं जटिल प्रक्रियाओं से राहत मिलेगी. इएसआइसी के क्षेत्रीय निदेशक राजीव रंजन ने नियोजकों के प्रश्नों का जवाब दिया. बैठक में चेंबर उपाध्यक्ष राम बांगड़, रोहित अग्रवाल, रांची सीए सोसाइटी के चेयरमैन प्रवीण सिन्हा, उपाध्यक्ष अनिल जैन, मुकेश अग्रवाल, श्रम एवं इएसआईसी उप समिति के चेयरमैन प्रमोद सारस्वत, सीए पंकज मक्कड़ सहित कई सीए और चेंबर सदस्य उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन सहायक निदेशक अभिषेक कुमार ने दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है