पुरनाडीह परियोजना में कांटा घर से पौने चार लाख के उपकरणों की चोरी

सीसीएल एनके एरिया की पुरनाडीह कोयला परियोजना में बुधवार रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया.

By DINESH PANDEY | July 10, 2025 8:08 PM

खलारी. सीसीएल एनके एरिया की पुरनाडीह कोयला परियोजना में बुधवार रात चोरों ने सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बड़ी चोरी को अंजाम दिया. कांटा घर संख्या-1 में दरवाजा तोड़ कर घुसे चोरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे को पहले क्षतिग्रस्त कर दिया. इसके बाद वहां से अलग-अलग तरह की 25 बैटरियां, लेजर प्रिंटर, यूपीएस, कंप्यूटर मोनिटर, स्टेबलाइजर, सीसीटीवी सहित अन्य इलेक्ट्रानिक उपकरण चुरा ले गये. प्रबंधन ने चोरी गये सामान की कीमत लगभग 382958 रुपए बताया है. चोरी गयी बैटरियां कांटा घर की वजन तौलने की इलेक्ट्रानिक प्रणाली से जुड़ी थी.

तेज बारिश में फंसा रह गया ड्यूटी मुंशी

रात्रि पाली में ड्यूटी पर मौजूद कांटा मुंशी लईटू उरांव ने बताया कि रात 12 बजे तक सब कुछ सामान्य था. ताला लगा कर वह बगल के चेकपोस्ट पर गये थे. लेकिन तेज बारिश के कारण वहीं करीब तीन घंटे तक फंसे रहे. जब वह रात 3 बजे लौटे तो कांटा घर का दरवाजा टूटा मिला. अंदर जाकर देखा तो कैमरा टूटा हुआ था और कई महंगे उपकरण गायब थे. लईटू उरांव ने तुरंत चेकपोस्ट पर तैनात सीसीएल सुरक्षा कर्मी डिलो महतो को सूचना दी. डिलो मौके पर पहुंचे और गेट टूटा हुआ पाया. इसके बाद घटना की सूचना सुरक्षा विभाग इंचार्ज व पुरनाडीह परियोजना प्रबंधन को दी गयी. गुरुवार को पिपरवार थाना में इस संबंध में अज्ञात चोरों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गयी है. पुलिस अब घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और सुराग जुटाने का प्रयास कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है