Ranchi Municipal Corporation News : जालान रोड से खटाल साफ, मेन रोड में भी चला अतिक्रमण हटाओ अभियान
रांची नगर निगम ने सोमवार को अपर बाजार के जालान रोड, मेन रोड, डाेरंडा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस क्रम में निगम टीम सबसे पहले अपर बाजार के जालान रोड पहुंची और यहां अवैध रूप से चल रहे एक खटाल को हटा दिया.
ओके :::::::::::::
फोटो सुनील गुप्ता देंगे
:::::::::::::::::::::: :::::::::::::::::::::: ::::::::::::::::::::::
वरीय संवाददाता, रांचीरांची नगर निगम ने सोमवार को अपर बाजार के जालान रोड, मेन रोड, डाेरंडा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस क्रम में निगम टीम सबसे पहले अपर बाजार के जालान रोड पहुंची और यहां अवैध रूप से चल रहे एक खटाल को हटा दिया. यह जमीन किसी और की है. दूसरा व्यक्ति इस पर कब्जा कर वर्षों से खटाल चला रहा था. रिहायशी इलाके में अवैध रूप से खटाल चलाने की जानकारी नगर निगम को दी गयी थी. इस सूचना पर निगम की टीम ने कोतवाली पुलिस के सहयोग से खटाल हटा दिया.
निगम और ट्रैफिक पुलिस की टीम ने कचहरी रोड से डेलीमार्केट तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान काफी मात्रा में फुटपाथ पर बेचे जानेवाले जूते-चप्पल, बैग, बेल्ट व अन्य वस्तुओं और तीन ठेले जब्त किये गये. इसके अलावा डोरंडा बाजार सहित अन्य जगह पर भी अभियान चलाया. वहां से पहले भी अतिक्रमण हटाया गया था. डोरंडा में रोड के किनारे लगी सब्जी दुकान व ठेला पर कार्रवाई गयी. मुख्य रूप से जहां अतिक्रमण हटाया गया था, उसी जगह फिर से लगाया गये दुकान को हटाया गया.चेतावनी के तौर पर लाउडस्पीकर से की गयी उद्घोषणा
कडरू से अरगोड़ा होते हुए पुंदाग तक निगम ने अतिक्रमण हटाने के लिए चेतावनी देते हुए लाउडस्पीकर से उद्घोषणा की. इसमें कहा गया कि नो पार्किंग एरिया में ठेला लगाया गया है, उसे हटा लें, अन्यथा ठेले को जब्त कर लिया जायेगा और संचालक पर जुर्माना भी लगाया जायेगा. इसके अलावा अवैध रूप से झोपड़ीनुमा हाेटल व गुमटी आदि को हटाने का भी आदेश दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
