नवाचार और आधुनिक इंजीनियरिंग दृष्टिकोण पर जोर
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में आयोजित छह दिवसीय वार्षिक टेक फेस्ट मार्टिनोवेशन-2025 का शनिवार को समापन हुआ.
प्रतिनिधि, अनगड़ा.
उषा मार्टिन विश्वविद्यालय में आयोजित छह दिवसीय वार्षिक टेक फेस्ट मार्टिनोवेशन-2025 का शनिवार को समापन हुआ. इसमें देशभर के विभिन्न संस्थानों से विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया. मार्टिनोवेशन के अंतर्गत 20 तकनीकी और रचनात्मक प्रतियोगिताएं हुईं. जिनमें हैकाथॉन, वेब डेवलपमेंट चैलेंज, रोबोटिक्स प्रतियोगिता, रोबो रेस आदि शामिल थे. बीआइटी सिंदरी, एनआइटी जमशेदपुर, रामगढ़ इंजीनियरिंग कॉलेज सहित देशभर के 15 से अधिक प्रमुख संस्थानों ने प्रतियोगिता में भाग लिया. आइआइटी गुवाहाटी के आमिन उद्दीन ने कृत्रिम बुद्धिमता और सतत प्रौद्योगिकी के भविष्य पर विचार साझा किया. बीआइटी वेल्लोर के सनत विभोर ने अंतर्विषयी नवाचार और आधुनिक इंजीनियरिंग दृष्टिकोण पर जोर दिया. शॉपिफाई विशेषज्ञ ईशा ने ई-कॉमर्स विकास और डिजिटल उद्यमिता पर सत्र आयोजित किये. साइबर सुरक्षा विशेषज्ञ अंकित राय ने एथिकल हैकिंग और साइबर सुरक्षा जागरूकता पर व्यावहारिक कार्यशाला का संचालन किया. वेब डेवलपमेंट प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने उत्कृष्ट डिजाइन और कोडिंग कौशल का प्रदर्शन किया. पहला स्थान सीयूजे रांची के आदित्य सिंह चंडेल और आदित्य आशीष ने प्राप्त किया. जबकि दूसरा स्थान समृद्धि त्रिपाठी, शशि कुमारी वर्मा और प्रशांत दुबे को मिला. रोबो रेस प्रतियोगिता में नवाचार, गति और सटीकता का उत्कृष्ट प्रदर्शन देखने को मिला. आरवीएस कॉलेज के विवेक कुमार और अमन शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि द्वितीय स्थान अनीकेत कुमार और यहा अहमद को मिला. एआइ बॉट चैलेंज में कृत्रिम बुद्धिमता की अद्भुत क्षमताओं का प्रदर्शन हुआ. युएमयू के आदित्य राज और निशांत शर्मा ने प्रथम व ओम आनंद और आदर्श कुमार द्वितीय रहे. मौके पर प्रो वाइस चांसलर प्रो मिलिंद, डीन एकेडमिक्स प्रो बीएन सिन्हा, रजिस्ट्रार एसपी वर्मा, सीओइ डॉ विनय सिंह, डॉ नगमा खातून, डॉ अभिषेक पांडेय उपस्थित थे.उषा मार्टिन विश्वविद्यालय टेक फेस्ट मार्टिनोवेशन-2025 का समापनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
