Ranchi News : सेंट्रल इमरजेंसी और ट्रॉमा सेंटर में भर्ती प्रक्रिया सरल बनायें : निदेशक
प्रभारी निदेशक ने अस्पताल परिसर का किया निरीक्षण, अधिकारियों को दिये निर्देश.
रांची. रिम्स की प्रभारी निदेशक डाॅ शशिबाला सिंह ने बुधवार को अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया. उन्होंने सेंट्रल इमरजेंसी और ट्राॅमा सेंटर के साथ-साथ कई वार्डों का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान मरीजों की भर्ती प्रक्रिया में कुछ समय लग रहा था. इसके बाद उन्होंने कहा कि इमरजेंसी में मरीजों को भर्ती करने में कम से कम समय लगे, इसका ख्याल रखें. पूरी प्रक्रिया को सरल बनाना है. ताकि, मरीजों को समय पर इलाज की सुविधा मिल सके. इसके लिए 10 मल्टीपर्पस वर्कर्स को तैनात करने का निर्देश दिया. इस दौरान उन्होंने पाया कि दूसरे विभागों से जब डॉक्टरों को बुलाया जाता है, तो वह कई दिनों तक मरीज को देखने नहीं आते हैं. इस पर उन्होंने सभी विभागाध्यक्षों को चार घंटे के भीतर मरीज को देखना सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया. वहीं, सामान्य मरीजों को न्यू ट्राॅमा सेंटर से वार्ड, पेइंग वार्ड और कॉटेज में स्थानांतरित करने का निर्देश दिया. इसके अलावा सभी सीएमओ को नाम, पदनाम और रजिस्ट्रेशन नंबर का एक मुहर बनवाने को भी कहा. इस दौरान निदेशक कॉटेज के पास गंदगी देख नाराज हुईं. उन्होंने तत्काल सफाई कराने का निर्देश दिया. मौके पर अधीक्षक डॉ हिरेंद्र बिरुआ, अपर चिकित्सा अधीक्षक डॉ शैलेश त्रिपाठी, क्रिटिकल केयर के विभागाध्यक्ष सह ट्राॅमा सेंटर व इमरजेंसी इंचार्ज डॉ प्रदीप भट्टाचार्य, उपाधीक्षक डॉ अजय कुमार और प्रशासनिक पदाधिकारी कर्नल एके श्रीवास्तव भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
