चांडिल में ट्रेन से कट कर हाथी की मौत, इंजन भी क्षतिग्रस्त

चांडिल स्थित बकारकुड़ी और लेटेम्डा स्टेशन के बीच गुरुवार को तड़के चार बजे हावड़ा से हटिया आ रही क्रियायोगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रेन की इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि बाकारकुड़ी और लेटेम्डा स्टेशन के बीच इचाडीह पुराना रेलवे फाटक के निकट एक हाथी रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया.

By Prabhat Khabar | May 9, 2024 5:26 PM

सिल्ली/तमाड़. चांडिल स्थित बकारकुड़ी और लेटेम्डा स्टेशन के बीच गुरुवार को तड़के चार बजे हावड़ा से हटिया आ रही क्रियायोगा एक्सप्रेस की चपेट में आने से एक हाथी की मौत हो गयी. इस हादसे में ट्रेन की इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. बताया जाता है कि बाकारकुड़ी और लेटेम्डा स्टेशन के बीच इचाडीह पुराना रेलवे फाटक के निकट एक हाथी रेलवे लाइन पार कर रहा था. इसी दौरान ट्रेन की चपेट में आ गया. हादसे में मौके पर ही हाथी की मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही रेलवे एवं वन विभाग के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और हाथी के शव को हटाने की प्रक्रिया शुरू की. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों के वहां भीड़ लग गयी. रेलवे ट्रैक पूरी तरह से जाम हो गया. अंत्येष्टि से पूर्व ग्रामीणों ने मृत हाथी की पूजा-अर्चना. बताया जाता है कि हाथी अपने झुंड से अलग हो गया था और भटक कर रेलवे फाटक की ओर आ गया था. इधर, मुरी स्टेशन के अधिकारियों के अनुसार ट्रेन अपनी पूरी रफ्तार में थी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में एक पोल भी टेढ़ा हो गया और इंजन भी क्षतिग्रस्त हो गयी. हादसे में हाथी का सूंड कट गया. वहीं इंजन के आगे के कई पूर्जे टूट गये. क्षतिग्रस्त इंजन को मुरी स्टेशन पर रखा गया है. मुरी में दूसरे इंजन को बोगी में जोड़ा गया, जिसके बाद ट्रेन हटिया के लिए रवाना हुआ. घटना के बाद सुबह करीब सात बजे तक रेलवे लाइन पर ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा. सात बजे के बाद ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version