हाथी ने घर को किया ध्वस्त, परिवार बाल-बाल बचा

खंड के घाघरा पंचायत के कोकड़े गांव में बुधवार की रात एक हाथी ने बासु मुंडा के कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया

By KEDAR MAHTO BERO | August 22, 2025 9:51 PM

प्रतिनिधि, बेड़ो.

प्रखंड के घाघरा पंचायत के कोकड़े गांव में बुधवार की रात एक हाथी ने बासु मुंडा के कच्चे घर को ध्वस्त कर दिया. हाथी ने घर के चारों ओर घूम-घूम कर दीवारों को गिरा दिया. पीड़ित ने कहा कि हाथी के आने की आहट और घर गिरने की आवाज सुनकर परिवार के लोग नींद से उठ गये. तभी पड़ोसी ने फोन कर जानकारी दी कि हाथी उसके घर की दीवार को गिरा रहा है. इसके परिवार के साथ बासु मुंडा घर से निकल कर जान बचाने में सफल रहे. ग्रामीणों ने साहस दिखाते हुए टीन और बाल्टी बजा कर तथा टॉर्च की रोशनी से हाथी को जंगल की ओर खदेड़ दिया. घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है. वहीं पीड़ित परिवार दूसरे के घर में शरण लिये हुए है. सूचना मिलने पर मुखिया रमेश उरांव ने घटना का जायजा लिया और वन विभाग से मुआवजा की मांग की. वन विभाग ने पीड़ित को 5000 रुपये तत्काल सहायता राशि दी. साथ ही ग्रामीणों के बीच टार्च और पटाखे का वितरण किया.

बेड़ो फोटो- 1 बासु मुंडा ध्वस्त घर. B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है