शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में सुधार, पर जटिलता बरकरार

मेडिका अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में हल्का सुधार हुआ है

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 3:19 AM

रांची : मेडिका अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की स्थिति में हल्का सुधार हुआ है, लेकिन वायरस के दुष्प्रभाव से जटिलता अब भी बरकरार है. इलाज कर रहे क्रिटिकल केयर विशेषज्ञ डॉ विजय मिश्रा ने बताया कि क्लिनिकल आकलन में पहले से कुछ सुधार दिखा है, लेकिन अब भी नॉन इंवेजिव वेंटिलेटर पर रख कर उनका इलाज किया जा रहा है.

फेफड़ा में संक्रमण ज्यादा होने से तुरंत सुधार की गुंजाइश नहीं है, लेकिन ऐसे ही सुधार होता रहा तो वायरस का दुष्प्रभाव कम होगा. उनके स्वास्थ्य में सुधार होगा. सोमवार को मेडिकल रिव्यू किया जायेगा, इसके बाद आवश्यकता पड़ने पर दवाएं घटायी-बढ़ायी जायेंगी. गौरतलब है कि कोरोना संक्रमित होने के बाद शिक्षा मंत्री का रिम्स मेें तीन दिनों तक इलाज चला था. इसके बाद मेडिका में रेफर किया गया है.

चार दिनों से उनका इलाज अाइसीयू में रख कर किया जा रहा है. मेडिका में आने के बाद उनको एक और यूनिट प्लाज्मा चढ़ाया गया है.

मंत्री के स्वास्थ्य की जानकारी लेने पहुंचे विधायक

गोमिया विधायक डॉ लंबोदर महतो रविवार को शिक्षा मंत्री जगन्नाथ महतो के स्वास्थ्य की जानकारी लेने मेडिका अस्पताल पहुंचे. क्रिटिकल केयर के प्रमुख डॉ विजय मिश्रा से मिल कर उनका हाल जाना. विधायक श्री महतो ने कहा कि शिक्षा मंत्री के स्वास्थ्य में सुधार की सूचना मिली है. वह जल्द स्वस्थ होकर अपनी जिम्मेवारी निभायेंगे और जन सेवा के कार्यों में जुटेंगे़.

posted by : sameer oraon

Next Article

Exit mobile version