ED Raid: रांची और दिल्ली में आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर ईडी का छापा
ED Raid in Ranchi: राजधानी रांची में अलग-अलग जगहों पर आज मंगलवार की सुबह ईडी की रेड पड़ी है. जानकारी के अनुसार कांके और सुखदेवनगर सहित कई जगहों पर रेड चल रही है.
ED Raid: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने आज मंगलवार की सुबह दिल्ली और रांची के आधा दर्जन से अधिक ठिकानों पर दबिश दी है. रांची के कांके और सुखदेवनगर सहित कई जगहों पर ईडी की रेड पड़ी है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत रांची में कम से कम 6 ठिकानों पर और दिल्ली में 3 परिसरों पर ईडी ने छापा मारा है. रांची में ईडी की टीम कांके रिसॉर्ट, सुखदेव नगर और कडरू के अलग-अलग ठिकानों पर पहुंची है.
जमीन घोटाले से जुड़ा है मामला
यह मामला रांची जिले के कांके ब्लॉक में कथित भूमि घोटाले से संबंधित है. यहां यह दावा किया गया था कि आरोपियों ने सर्किल अधिकारियों के साथ साजिश करके भूमि अभिलेखों में “जालसाजी” की और उन्हें बेचकर “अपराध से आय” अर्जित की. मिली जानकारी के अनुसार जिन परिसरों पर छापेमारी की जा रही है, वे मुख्य आरोपी कमलेश कुमार के कथित सहयोगी बी.के. सिंह और कुछ अन्य व्यक्तियों से जुड़े हैं. टीम संबंधित ठिकानों पर जमीन कारोबार से जुड़े लोगों के दस्तावेजों की गहन जांच कर रही है.
