दीपाटोली में इको फ्रेंडली पंडाल देगा एकता का संदेश

श्री श्री बांधगाड़ी दीपाटोली दुर्गा पूजा समिति का इको फ्रेंडली पूजा पंडाल इस वर्ष आपको अनेकता में एकता का संदेश देता दिखेगा.

By PRAVEEN | August 23, 2025 12:23 AM

रांची. श्री श्री बांधगाड़ी दीपाटोली दुर्गा पूजा समिति का इको फ्रेंडली पूजा पंडाल इस वर्ष आपको अनेकता में एकता का संदेश देता दिखेगा. यहां हर वर्ष इको फ्रेंडली पंडाल ही बनाया जाता है. जिसे बंगाल के कारीगर तैयार करते हैं. इस वर्ष पंडाल में इंट्री करते ही आपको सर्वधर्म संपन्न की छलक देखने को मिलेगी. वहीं मुख्य द्वार पर शहीदों की तस्वीर लगी होगी. वहीं मां की मूर्ति भी अद्भुत होगी. भगवान गणेश, लक्ष्मी, कार्तिकेय व मां सरस्वती के साथ मां यहां विराजेंगी. मां दुर्गे की 15 फीट ऊंची मूर्ति को रांची के प्रसिद्ध मूर्तिकार चंदन पाल तैयार कर रहे हैं.

इस वर्ष लाइटिंग पर रहेगा जोर

इस वर्ष बांधगाड़ी दीपाटोली दुर्गा पूजा में लाइटिंग का जबरदस्त मेल देखने को मिलेगा. चंदननगर से कलाकार द्वारा बिजली के रंग-बिरंगे बल्बों से आकर्षक सजावट की जायेगी. कोकर अयोध्यापुरी से लेकर खेलगांव चौक तक लाइटिंग की कलाकारी देखी जा सकेगी. लाइटिंग पर 14-15 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है. पंडाल 110 फीट लंबा और 80 फीट चौड़ा होगा. इसे रेशम के धागे से बनाया जा रहा है. पंडाल निर्माण पर 22-25 लाख रुपये खर्च होने का अनुमान है.

ये हैं समिति के सदस्य

अध्यक्ष रमेश गोप, मुख्य संरक्षक उमेश राय, सचिव शिव कुमार महतो, कोषाध्यक्ष रूपेश सिंह, उपाध्यक्ष मनोज गोप, संदीप मौर्या, मोहन गोप अभय तिवारी, विश्वजीत गोप.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है