Earthquake in Jharkhand : झारखंड के कुछ इलाकों में भूकंप के आये झटके, जानमाल का नुकसान नहीं

Earthquake in Jharkhand (रांची) : सोमवार की रात करीब 9 बजे झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये हैं. राजधानी रांची समेत संताल परगना का इलाका साहिबगंज में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. हालांकि, कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गयी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 5, 2021 10:05 PM

Earthquake in Jharkhand (रांची) : सोमवार की रात करीब 9 बजे झारखंड, बिहार और पश्चिम बंगाल के कुछ इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किये हैं. राजधानी रांची समेत संताल परगना का इलाका साहिबगंज में भूकंप के हल्के झटके महसूस किये गये हैं. हालांकि, कहीं से कोई जानमाल के नुकसान की खबर नहीं है. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र सिक्किम-नेपाल बॉर्डर पर था. भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.4 मापी गयी है.

झारखंड की राजधानी रांची में सोमवार की रात करीब 9 बजे भूकंप के झटके महसूस किये गये. हल्के झटके होने के कारण कई लोगों को इसका एहसास तक नहीं हुआ, वहीं कई लोगों को भूंकप आने की एहसास होने पर अपने- अपने घरों से बाहर भी निकल आये.

Also Read: Madhupur Byelection 2021 : मधुपुर उपचुनाव में संकीर्ण रास्तों से बूथों तक पहुंचने के लिए बाइक दस्ता का होगा उपयोग, सुरक्षा व सुविधा के इंतजाम पर जोर

वहीं, साहिबगंज जिले में भी भूकंप के झटके महसूस किये गये. भूकंप आने के कारण घरों के पलंग, पंखा आदि चंद सेेकेंड के लिए हिल गया. भूकंप का एहसास होते ही लोग घरों से बाहर निकल गये. वहीं, भूगर्भ वैज्ञानिक डॉ रंजीत कुमार सिंह के मुताबिक, भूकंप की तीव्रता रिकटल स्केल पर 4.3 मापी गयी.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version