Earthquake in Jharkhand: झारखंड के सिंहभूम में आया भूकंप, रिक्टर स्केल पर 4.1 रही तीव्रता, ऐसे करें बचाव

रविवार की दोपहर को झारखंड के सिंहभूम में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 मापी गयी है. इसकी पुष्टि राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने की है. इस भूकंप से फिलहाल कोई जानमाल की क्षति की सूचना नहीं है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 3, 2021 4:28 PM

Jharkhand News (रांची) : झारखंड के सिंहभूम जिले में रविवार की दोपहर भूकंप आया है. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 बतायी गयी है. हालांकि, इस भूकंप में किसी तरह की जानमाल की सूचना नहीं मिली है. रविवार को आये इस भूकंप की पुष्टि नेशनल सेंटर फॉर सेस्मोलॉजी ने की है.

राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र के मुताबिक, रविवार (दोपहर 2.20 बजे) सिंहभूम जिले में भूकंप के झटके महसूस किये गये. रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गयी, लेकिन इस दौरान भूकंप से किसी तरह के नुकसान की खबर नहीं है. भूकंप आने की जानकारी मिलते ही लोग अपने घर से बहार निकल कर सुरक्षित स्थान पर चले गये.

भूकंप आये, तो ऐसे करें खुद को सुरक्षित

अगर भूकंप आ जाये, तो आप इन चीजों को अपनाकर सुरक्षित रह सकते हैं.
– भूकंप आने पर घर के अंदर किसी मजबूत फर्नीचर के नीचे चले जाएं
– घर में मजबूत फर्नीचर ना हो, तो अपने चेहरे व सर को हाथों को ढंक कर कमरे के किसी कोने में बैठ जाएं
– घर से बाहर निकलने पर बाहर किसी सुरक्षित जगह पर जाएं

Also Read: Jharkhand News: 2018 से बंद है हजारीबाग में साक्षर भारत मिशन कार्यक्रम, 400 से अधिक मॉटिवेटर हुए बेरोजगार

– भूकंप आने के दौरान कभी भी इमारत, पेड़, खंभे और तार से दूरी बना कर रखें
– वाहन में सफर करने के दौरान अगर भूकंप आये, तो सबसे पहले अपने वाहन को राेके. बाहर नहीं निकले और वाहन के अंदर ही बैठे रहे
– मलबे में दबे होने की स्थिति में कभी भी हिलढुल ना करें, बल्कि हाथों से दीवार को हल्के-हल्के थपथपाएं
– मलबे में दबे होने पर कभी शोर ना मचायें, इससे आपकी सांस और मुंह में धूलकण काफी मात्रा में जा सकता है.

Posted By : Samir Ranjan.

Next Article

Exit mobile version