बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है दशहरा
दशहरा के अवसर पर भारती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कंदरी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
प्रतिनिधि, मांडर.
दशहरा के अवसर पर भारती ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशन कंदरी में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें बीएड, डीएलएड, डी फाॅर्मा, बीएससी नर्सिंग व जीएनएम के विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया. उन्होंने अपनी रचनात्मकता व सांस्कृतिक प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन किया. कार्यक्रम में डांंडिया नृत्य व महिषासुर वध का मंचन आकर्षण का केंद्र रहा. व्याख्याता उपेंद्र उपाध्याय ने दशहरा के आध्यात्मिक महत्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य डाॅ दिपाली पराशर ने सभी को विजयादशमी की बधाई व शुभकामनाएं दी. कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है. यह पर्व हमें स्मरण कराता है कि चाहे असत्य और अन्याय कितने ही शक्तिशाली क्यों न हो, अंततः सत्य, न्याय और नैतिकता की ही विजय होती है. रावण जैसे महाज्ञानी और शक्तिशाली व्यक्ति का अंत केवल इसलिए हुआ, क्योंकि उसने अहंकार, अधर्म और अन्याय का मार्ग अपनाया था. मौके पर सभी विभागों के प्राचार्य, व्याख्याता, शिक्षकेत्तर कर्मचारी व छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.मांडर 1, सांस्कृतिक कार्यक्रम में नृत्य प्रस्तुत करते संस्थान के विद्यार्थी.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
