जमीन घोटाले की जांच से डीएसपी अमर पांडेय हटाये गये

रांची जमीन घोटाले की जांच के लिये पूर्व में बनायी गयी एसआइटी (विशेष जांच दल) के नोडल अफसर का प्रभार डीएसपी अमर पांडेय से वापस ले लिया गया है.

By PRAVEEN | August 18, 2025 12:43 AM

रांची. रांची जमीन घोटाले की जांच के लिये पूर्व में बनायी गयी एसआइटी (विशेष जांच दल) के नोडल अफसर का प्रभार डीएसपी अमर पांडेय से वापस ले लिया गया है. साथ ही रांची पुलिस के मीडिया प्रभारी का प्रभार भी इनसे वापस लिया गया है. इनकी जगह अब जमीन घोटाले की जांच के लिये बनायी गयी एसआइटी और मीडिया प्रभारी का प्रभार रांची के सिटी डीएसपी केवी रमण को दिया गया है. इस संबंध में विभागीय अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से बच रहे हैं. जमीन घोटाले की जांच के दौरान अमर पांडेय को मिली अतिरिक्त गाड़ी और अतिरिक्त फोर्स दिया गया था. जमीन घोटाले के नोडल अफसर से हटाये जाने के कारण अतिरिक्त गाड़ी और फोर्स हटा दिया गया है. अमर पांडेय फिलवक्त बीएयू के सरकारी आवास में रहते हैं. वहां पर गेट के बगल में सुरक्षा मोर्चा पर हथियारबंद जवान तैनात रहते थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है