राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से राजभवन में मिलने जाने पर भाजपा के इन नेताओं को रोका गया, जानें वजह

आदित्य साहू और समीर उरांव के पास कार्ड नहीं था. इन दोनों सांसदों को सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि राजभवन में घुसने नहीं देंगे. इस पर सांसद श्री प्रकाश ने कहा कि यह अमर्यादित आचरण है.

By Prabhat Khabar | May 27, 2023 9:36 AM

रांची: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मिलने पहुंचे राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश, आदित्य साहू व समीर उरांव को राजभवन के गेट पर रोका गया. सांसदों से गेट पर तैनात सुरक्षाकर्मियों ने आइ-कार्ड मांगा. सांसद दीपक प्रकाश के पास आइ-कार्ड था, वहीं सांसद श्री साहू और श्री उरांव के पास कार्ड नहीं था. इन दोनों सांसदों को सुरक्षाकर्मियों ने कहा कि राजभवन में घुसने नहीं देंगे. इस पर सांसद श्री प्रकाश ने कहा कि यह अमर्यादित आचरण है.

भाषा सही नहीं है. अंदर मिलनेवालों की सूची है, उससे मिलान कर लें. इधर सुरक्षाकर्मियों का कहना था कि हम आपको नहीं पहचानते. आइ-कार्ड दिखायेंगे, तो जाने देंगे. मिलने वालों की सूची में दोनाें ही सांसदों का नाम था. सूची से मिलान करने के बाद अंदर जाने दिया गया. इस पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए सांसद समीर उरांव ने कहा है कि झारखंड की पुलिस बाहर थी. झारखंड की पुलिस कुछ भी कर सकती है.

Also Read: भारतीय परंपरा में है झारखंड पर श्लोक, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने पढ़कर समझाया मतलब

इनको प्रोटोकॉल और कायदा-कानून से लेना देना नहीं है. श्री उरांव ने कहा कि हमसे आइ-कार्ड मांगा गया. हमेशा कोई आइ कार्ड लेकर नहीं चलता है. गेट पर कोई प्रोटोकॉल ऑफिसर नहीं था. हमलोग बिना मिले ही जाने लगे. अंदर लिस्ट से मिलान करने के बाद हम अंदर गये. श्री उरांव ने कहा कि झारखंड पुलिस गलत भावना के साथ काम करती है.

Next Article

Exit mobile version