Dream 11: झारखंड के एक ड्राइवर की रातोंरात चमक उठी थी किस्मत, 49 रुपए से बन गया था करोड़पति
Dream 11: हर शख्स रातोंरात करोड़पति बनकर अपनी किस्मत बदलने के लिए ड्रीम 11 में टीम बनाता है, लेकिन कुछ ही ऐसे होते हैं, जिनके सपने सच होते हैं. झारखंड में अब तक चार युवकों की तकदीर बदल चुकी है. इनमें चतरा का मोहम्मद रिजवान शामिल है. पेशे से ड्राइवर रिजवान की लाइफ करोड़पति बनते ही चेंज हो गयी. वर्ष 2024 में ड्रीम 11 से उसने एक करोड़ रुपए जीत लिए थे.
Dream 11: रांची-ड्रीम 11 से करोड़पति बनने की कहानी बिल्कुल फिल्मी लगती है, लेकिन सच ये है कि झारखंड के चार युवा अब तक करोड़पति की लिस्ट में शामिल हो चुके हैं. चतरा के सर्वाधिक दो लोग करोड़पति बन चुके हैं. इनमें एक मोहम्मद रिजवान हैं. पेशे से ड्राइवर रिजवान की जिंदगी महज 49 रुपए से रातोंरात बदल गयी थी. वह करोड़पति बन गया था. आज उसकी लाइफ पहले से काफी बदल गयी है.
Dream 11 से चतरा का पहला करोड़पति मोहम्मद रिजवान
मोहम्मद रिजवान. चतरा शहर के कुरैशी मोहल्ले का रहनेवाला है. वर्ष 2024 की बात है. ड्रीम 11 से वह करोड़पति बन गया. इंडियन प्रीमियर लीग आईपीएल के तीसरे मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच में रिजवान ने अपनी टीम बनायी और महज 49 रुपए से उसकी किस्मत बदल गयी. 23 मार्च 2024 को जैसे ही मैच खत्म हुआ, रिजवान के घर में खुशियों का माहौल था. करोड़पति बनने के बाद उसकी आर्थिक स्थिति अच्छी है.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : धनवर्षा होते ही मायानगरी मुंबई पहुंचा करोड़पति दर्जी, 49 रुपए से जीते हैं तीन करोड़
चतरा के दो लोग बन चुके हैं करोड़पति
ड्रीम 11 से झारखंड के चतरा जिले से अब तक दो लोगों की जिंदगी बदल चुकी है. दोनों रातोंरात करोड़पति बन गए थे. एक पेशे से ड्राइवर और दूसरा दर्जी (टेलर). ड्राइवर मोहम्मद रिजवान 2024 में ड्रीम 11 का विजेता बना और एक करोड़ रुपए जीत लिए थे. 2025 में दर्जी मोहम्मद शाहिद ने तीन करोड़ रुपए जीत लिए. एक वक्त था, जब सामान्य जीवन के लिए दोनों युवक संघर्ष कर रहे थे. करोड़पति बनते ही दोनों युवाओं की लाइफ यकायक बदल गयी.
ये भी पढ़ें: Dream 11: झारखंड में ड्राइवर, टेलर और कुक रातोंरात बन चुके हैं करोड़पति, 49 रुपए से दर्जी ने जीते सर्वाधिक 3 करोड़
Dream 11 से चतरा के दर्जी की भी चमक उठी किस्मत
चतरा का दर्जी (टेलर) मोहम्मद शाहिद भी करोड़पति की लिस्ट में शामिल हो गया है. ड्रीम 11 से उसने तीन करोड़ रुपए जीते हैं. मार्च 2025 में
उसने जीत हासिल की है. ये झारखंड में अब तक की सर्वाधिक राशि है. इनसे पहले झारखंड के युवा एक करोड़ रुपए तक जीत चुके हैं. कभी दर्जी के रूप में काम कर परिवार का पालन-पोषण करनेवाले शाहिद की जिंदगी अब बदल चुकी है. खपरैल मकान से अब वह रांची के फ्लैट में शिफ्ट होगा.
ये भी पढ़ें: Dream 11 : झारखंड के एक दर्जी की बदली किस्मत, महज 49 रुपए से रातोंरात बन गया करोड़पति
