एसीसी स्कूल में मनायी गयी डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती
एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में एक समारोह आयोजित कर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी.
खलारी. एसीसी उच्च विद्यालय खलारी में एक समारोह आयोजित कर डॉ राजेंद्र प्रसाद की जयंती मनायी गयी. कार्यक्रम का विधायक सुरेश बैठा व विद्यालय के अध्यक्ष संजय रुंगटा ने दीप जला कर शुभारंभ किया. तत्पश्चात विद्यालय के अध्यक्ष संजय रुंगटा के द्वारा विधायक को शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया. विद्यालय के शिक्षाविद सह सचिव जी बालकृष्णन नायर, प्रशासक जामवंत सिंह, प्रधानाध्यापक एसएन तिवारी, उप प्रधानाध्यापिका अर्चना उपाध्याय ने विधायक को बुके देकर सम्मानित किया. विद्यालय के 2025 के मैट्रिक परीक्षा में टॉपर रहे विद्यार्थी सतीश कुमार चौहान, शिफा परवीन एवं नैंसी कुमारी को श्री बैठा ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया. मौके पर श्री बैठा ने डॉ राजेंद्र प्रसाद के सादे जीवन उच्च विचारों और देश के प्रति निस्वार्थ सेवा पर प्रकाश डाला. विधायक ने छात्रों से देश के प्रथम राष्ट्रपति के सिद्धांतों और आदर्शों का पालन करने का आह्वान किया. मौके पर विद्यालय के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित थे. वहीं विद्यालय प्रबंधकारिणी समिति की वार्षिक बैठक हुई, जिसमें कई प्रकार के मुद्दों पर विस्तृत रूप में विचार विमर्शकर निर्णय लिये गये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
