त्योहार में न हो चूक, बनायें विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप : डीसी

दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की.

By PRAVEEN | September 10, 2025 1:10 AM

रांची. दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने मंगलवार को समाहरणालय में बैठक की. इसमें अपर जिला दंडाधिकारी (विधि व्यवस्था), सदर अनुमंडल पदाधिकारी, रांची नगर निगम एवं अन्य विभागों के पदाधिकारी शामिल हुए. मौके पर उपायुक्त ने दुर्गा पूजा की तैयारी और आयोजन की निगरानी के लिए जिला प्रशासन, बिजली विभाग, पूजा समिति व अन्य संबद्ध एजेंसियों को जोड़ते हुए विशेष व्हाट्सऐप ग्रुप बनाने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए ग्रुप में दिये गये निर्देशों का समय पर पालन करें. साथ ही सोशल मीडिया और व्हाट्सऐप ग्रुप पर भी नजर रखने का निर्देश दिया गया.

छोटी-सी लापरवाही से हो सकती है असुविधा

उपायुक्त ने कहा कि त्योहार आम नागरिकों के लिए होते हैं. प्रशासनिक स्तर पर हम जितना बेहतर कार्य करेंगे, आम लोग उतना ही सुरक्षित वातावरण में पर्व मना सकेंगे. छोटी-सी लापरवाही से जान-माल एवं सुरक्षा से जुड़ी असुविधा उत्पन्न हो सकती है. सभी अधिकारी सामूहिक जिम्मेदारी के साथ टीम वर्क में काम करें. त्योहार के दौरान कोई अधिकारी छुट्टी पर न जायें. उपायुक्त ने पर्व के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था सुचारु रखने के लिए सदर एसडीओ को ट्रैफिक एसपी एवं नगर निगम पदाधिकारियों के साथ बैठक कर समन्वय स्थापित करने को कहा. साथ ही सड़कों की मरम्मत और स्ट्रीट लाइट को ठीक रखने का निर्देश दिया गया. पूजा समितियों के साथ-साथ आम नागरिकों से भी सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गयी.

प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश

सिविल सर्जन को उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी बड़े पूजा पंडालों एवं भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर एंबुलेंस, मेडिकल टीम एवं प्राथमिक उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये. साथ ही जिला एवं प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम सक्रिय रखने का भी निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है