पिपरवार में हर्षोल्लास दीपावली संपन्न

पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में दीपावली पर्व हर्षोल्लास संपन्न हो गया.

By JITENDRA RANA | October 21, 2025 5:44 PM

पिपरवार. पिपरवार कोयलांचल व आसपास के ग्रामीण इलाकों में दीपावली पर्व हर्षोल्लास संपन्न हो गया. सोमवार को शाम होते ही पूरा कोयलांचल रोशन हो गया. दीये व आकर्षक विद्युत लरियां सुंदरता को बढ़ा रहे थे. इस अवसर पर घरों में भगवान गणेश व माता लक्ष्मी की पूजा की गयी. श्रद्धालुओं ने बचरा काली मंदिर में दीये जलाये. रात भर पटाखों के शोर से कोयलांचल गूंजता रहा. बच्चों में दिवाली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. बच्चे पटाखे जला कर काफी रोमांचित हो रहे थे. लोग अपने परिचितों को दीपावली की शुभकामनायें दी और मिठाइयां बांटी. इधर, ऑवासीय कॉलोनियों में भाग्य अजमाने के नाम पर लोग जुआ खेलने से बाज नहीं आये. ऐसे ही कुछ लोगों को पुलिस के कोपभाजन का शिकार होना पड़ा. बाद में हिदायत देकर उन्हें छोड़ दिया गया. इससे पूर्व रविवार को नरक चतुर्दशी मनाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है