चाडू, नगडू व खलारी गांव में तड़ित चालक का वितरण

चाडू पंचायत अंतर्गत ग्राम चाडू, नगडू व खलारी गांव में शनिवार को राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू के सौजन्य से तड़ित चालक यंत्रों का वितरण किया गया

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2025 9:37 PM

ओरमांझी.

चाडू पंचायत अंतर्गत ग्राम चाडू, नगडू व खलारी गांव में शनिवार को राज्यसभा सांसद आदित्य प्रसाद साहू के सौजन्य से तड़ित चालक यंत्रों का वितरण किया गया. श्री साहू व पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने संयुक्त रूप से ठनका से बचाव के लिए तड़ित चालक का वितरण किया. श्री साहू ने कहा कि जिस परिवार के सदस्य की ठनका से मौत हो जाती है, उस परिवार के लोग ही उस दर्द को महसूस करते हैं. साथ ही ग्रामीण जनजीवन को अधिक से अधिक सुरक्षित और संरक्षित रखेगी. वहीं पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने ठनका से बचाव व जागरूकता संबंधी जानकारी से ग्रामीणों को अवगत कराया. उन्होंने गरज व बारिश होने पर खेतों व पेड़ के पास नहीं रहने की सलाह दी. मौके पर भाजपा के प्रदेश मंत्री मनोज बाजपेयी, धीरज महतो, अमरनाथ चौधरी, मानकी राजेंद्र शाही, प्रीतम साहू, अलखनाथ महतो, शंकर महतो, सुनील महतो, बालक महतो, राजधाम साहू, शोभा देवी, अघनु महतो, राजेंद्र महतो, प्रीतम महतो व ग्रामीण मौजूद थे.

वज्रपात की घटनाओं से नुकसान रुकेगा : आदित्य प्रसाद साहूB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है