Ranchi News : 50 लाख के प्रश्न तक पहुंचे, अनिश्चितता के कारण खेल छोड़ा

मोरहाबादी निवासी सुभाष कुमार ने सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख रुपये जीतकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है.

By LATA RANI | December 13, 2025 8:03 PM

मोरहाबादी निवासी सुभाष कुमार ने केबीसी में 25 लाख रुपये की राशि जीती

नकद इनाम के साथ हीरो ई-वीडा स्कूटर, सोने का सिक्का और अमिताभ बच्चन के सिग्नेचर वाला मोमेंटो भी मिला

रांची. मोरहाबादी निवासी सुभाष कुमार ने सोनी एंटरटेनमेंट चैनल के लोकप्रिय शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (केबीसी) में हॉट सीट पर बैठकर 25 लाख रुपये जीतकर पूरे राज्य का मान बढ़ाया है. उन्होंने हीरो ई-विडा स्कूटर, सोने का सिक्का और अमिताभ बच्चन के हस्ताक्षर वाला मोमेंटो भी जीता. गुरुवार और शुक्रवार को उनका एपिसोड टेलिकास्ट हो चुका है. सुभाष का कहना है कि जब मन में जज्बा और जुनून हो, तो सफलता की राह आसान हो जाती है. शो के दौरान उन्होंने मिमिक्री की, मां पर गीत गाया और किताब और ईश्वर को लेकर लिखी अपनी कविता सुनाकर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन समेत सभी का दिल जीत लिया. उन्होंने बताया कि केबीसी की हॉट सीट तक पहुंचने में चार से पांच राउंड पार करने के बावजूद ‘फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट’ राउंड उनके लिए चुनौतीपूर्ण था. सुभाष पिछले पांच वर्षों से केबीसी में पहुंचने का प्रयास कर रहे थे. इस बार उन्हें ‘गोल्डन वीक विद भीम’ के तहत एक विशेष प्रक्रिया के माध्यम से चयनित किया गया. खेल के दौरान वे 50 लाख रुपये के प्रश्न तक पहुंचे, जो बौद्ध धर्म से संबंधित था. पूरी तरह आश्वस्त न होने के कारण उन्होंने खेल छोड़ने का निर्णय लिया.

शिक्षा, उपलब्धियां और सपना

सुभाष ने मिटास सेवेंथ डे एडवेंटिस्ट स्कूल, बरियातू और सेंट थॉमस स्कूल, धुर्वा से स्कूली शिक्षा प्राप्त की. संत जेवियर कॉलेज से अंग्रेजी ऑनर्स की पढ़ाई पूरी की और वर्ष 2021 में स्नातक हुए. वे खेलों में भी 50 से अधिक मेडल और ट्रॉफी जीत चुके हैं. वर्तमान में वे यूपीएससी की तैयारी कर रहे हैं और आइएएस अधिकारी बनने का सपना देखते हैं. मां रेणुका गुप्ता पीडीएस डीलर हैं. पिता रामकिशोर साहू व्यवसायी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है