धमधमिया, मुंडा ब्रदर और एसटी दीपक ब्रदर ने जीते मैच

फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को तीसरे दिन तीन मैच खेले गये.

By DINESH PANDEY | November 18, 2025 7:31 PM

खलारी. केडी नेहरू स्टेडियम खलारी में खेले जा रहे वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट में मंगलवार को तीसरे दिन तीन मैच खेले गये. पहला मैच मामा एफसी की टीम और धमधमिया की टीम के बीच खेला गया. मैच को पेनाल्टी शूट आउट में 10-11 गोल के अंतर से धमधमिया की टीम विजयी हुई. वहीं दूसरा मैच मुंडा ब्रदर और एलएमटी राय टीम के बीच खेला गया. जिसमें पेनाल्टी शूट आउट में 05-03 गोल के अंतर से मुंडा ब्रदर की टीम ने जीत दर्ज की.वहीं, तीसरा मैच बिरसा मुंडा फुटबॉल एकेडमी और एसटी दीपक ब्रदर हातमा की टीम के बीच हुआ. जिसमें एक गोल के अंतर से एसटी दीपक ब्रदर हातमा की टीम ने जीत दर्ज की. टूर्नामेंट के सफल आयोजन में आयोजन समिति के पवन उरांव, सरफराज खान, मुबारक अंसारी, शुभम गोप, प्रिंस कुमार अंसारी, कुंदन चौहान, डॉ राजकुमार महतो, जीवन रजवार, अख्तर खान, सुरेंद्र चौहान, सुनील महतो, गोपी कश्यप, सतीश कुमार, अरुण कुमार, निखिल कुमार, रवींद्रनाथ चौधरी, विक्रम बत्रा, विक्की सिंह, सूरज प्रधान मुंडा सहित अन्य लोगों का महत्वपूर्ण योगदान दिया जा रहा है. वीर दिशोम गुरु शिबू सोरेन फुटबॉल टूर्नामेंट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है