चंद्रवंशी समाज की बैठक में उत्थान व एकता पर चर्चा
खलारी कोयलांचल चंद्रवंशी समाज की बैठक गुलजारबाग स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर विद्यालय मैदान में की गयी.
खलारी. खलारी कोयलांचल चंद्रवंशी समाज की बैठक गुलजारबाग स्थित डॉ भीमराव आंबेडकर विद्यालय मैदान में की गयी. बैठक की अध्यक्षता जोगेश्वर राम चंद्रवंशी ने की. बैठक में समाज के उत्थान, एकता और संगठन को मजबूत बनाने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गयी. इस दौरान कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये, जिनमें प्रत्येक महीने के पहले रविवार को समाज की नियमित बैठक आयोजित करने का निर्णय शामिल है. मासिक बैठक के सफल आयोजन की जिम्मेदारी योगेश्वर राम चंद्रवंशी एवं जितेंद्र सिंह को सौंपी गयी. इसके साथ ही खलारी कोयलांचल चंद्रवंशी संघ की कमिटी का चुनाव आगामी वर्ष 2026 के जनवरी माह में करने का भी निर्णय लिया गया. बैठक में मौजूद विभिन्न वक्ताओं ने समाज के विकास पर अपने विचार व्यक्त किये. बैठक का संचालन पवन कुमार चंद्रवंशी व धन्यवाद ज्ञापन जितेंद्र सिंह द्वारा दिया गया. बैठक में मुख्य रूप से राजेश कुमार वर्मा, प्रेम कुमार रवानी (अधिवक्ता), परशुराम वर्मा (अधिवक्ता), विजय वर्मा, शिवदास चंद्रवंशी, संजय वर्मा, अजय वर्मा, संजय कुमार, संजय सिंह, विजय कुमार, दीपक कुमार प्रसाद, उमेश राम, रवि कुमार, राजनाथ राम, मनोज कुमार, विजय प्रसाद, हरिकांत प्रसाद सिंह, राजकुमार राम, विंध्याचल राम सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
