ग्रामसभा के अधिकार और जिम्मेवारियों पर चर्चा
बेड़ो में पेसा कानून पर दो दिवसीय कार्यशाला
बेड़ो.
प्रखंड सभागार में पंचायती राज विभाग द्वारा प्रखंडस्तरीय दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. जिसका उद्देश्य पेसा कानून के तहत अनुसूचित क्षेत्रों में ग्रामसभा के अधिकार व जिम्मेदारियों को समझना और मजबूत करना था. प्रखंड प्रमुख विनीता कच्छप ने कहा कि ग्रामसभा की ताकत को समझना और उसे सही तरीके से लागू करना ही गांव के विकास की असली कुंजी है. पेसा कानून हमें यह अवसर देता है कि हम अपने गांव के फैसले खुद करें. प्रशिक्षक बुधराम बाड़ा ने कहा कि ग्रामसभा केवल कागजों तक सीमित नहीं रहें, बल्कि हर निर्णय में ग्रामवासियों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. प्रशिक्षक रमेश उरांव ने कहा कि पेसा कानून के तहत हमारे पास जो अधिकार है, उनका सही उपयोग करना ही हमारे गांव को आत्मनिर्भर बना सकता है. बीडीओ राहुल उरांव ने कहा कि कार्यशाला सभी जनप्रतिनिधियों के लिए एक महत्वपूर्ण सीख है. मौके पर मुखिया सुशांति भगत, कुंआरी खलखो, जतरु उरांव, बीरेंद्र भगत, अंजू कच्छप, पंचू उरांव, पंसस मकबूल अंसारी, सब्दुल्ला मलिक, फुलमनी उराइंन, खालिद अंसारी, दिलीप लोहारा, सीमा कुमारी आदि उपस्थित थे.बेड़ो में पेसा कानून पर दो दिवसीय कार्यशालाB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
