दिव्यांग बच्चों को विधिक की जानकारी दी गयी

डालसा प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा के द्वारा डालसा की निःशुल्क विधिक जानकारी दी गयी.

खलारी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार डालसा रांची के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर खलारी में कार्यक्रम किया गया. इसके तहत राजकीय मध्य विद्यालय बुकबुका व पुरनी राय स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में दिव्यांग बच्चों को डालसा प्रतिनिधि मुन्नू शर्मा के द्वारा डालसा की निःशुल्क विधिक जानकारी दी गयी. वहीं कार्यक्रम के दौरान दिव्यांग छात्र-छात्राओं ने विश्व दिव्यांग दिवस पर पेंटिंग बनाया. दिव्यांग बालकों ने उत्साहपूर्वक अपने मन की भावनाओं व सोच को पेंटिंग के रूप व्यक्त किया. वहीं मुन्नू शर्मा ने सभी बच्चों को इस विशेष दिवस पर बताया कि डालसा का सहयोग उनके साथ हरेक स्थिति में मिलता है और मिलता रहेगा. कहा कि कानूनी मदद उनके शिक्षा व सम्मान के लिए डालसा प्रतिबद्ध है. इस मौके पर डालसा के मुन्नु शर्मा, शिक्षक अमर लाल सतनामी, कुलदीप एक्का, जगदीश नायक, सुखदेव उरांव उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी

लेखक के बारे में

By DINESH PANDEY

DINESH PANDEY is a contributor at Prabhat Khabar.

संबंधित खबरें >

यह भी पढ़ें >