खलारी के सभी छठ घाटों पर फैली है गंदगी
एक भी छठ घाट ऐसा नहीं है, जहां नियमित साफ सफाई होती हो.
खलारी. खलारी कोयलांचल में करीब एक दर्जन घाट है, जहां छठव्रती अर्ध्य देते हैं. छठ महापर्व में महज दस दिन शेष है. परतुं आलम यह है कि वर्तमान में एक भी छठ घाट ऐसा नहीं है, जहां नियमित साफ सफाई होती हो. इसके कारण क्षेत्र के सभी छठ घाटों पर गंदगी फैल जाती है. इसके अलावा क्षेत्र के आज भी कई ऐसे छठ घाट हैं, जहां छठ घाट का पहुंच पथ जर्जर अवस्था में है. दीपावली उत्सव के ठीक चौथे दिन से चार दिवसीय छठ महापर्व शुरू हो जाता है. इस क्रम में नहाय-खाय से लेकर खरना एवं पहली व दूसरी अर्ध्य मिलाकर कुल चार दिनों तक छठ व्रतियों का छठ घाटों पर आना-जाना लगा रहता है. बावजूद अब तक छठ घाटों की सफाई को लेकर कोई रुझान नहीं दिखाई दे रहा है. जिसके कारण छठ व्रतियों को चिंता सताए हुए है . हालांकि दीपावली समाप्त के बाद छठ घाटों की सफाई के लिए छठ पूजा समिति के साथ स्थानीय समाजसेवी, सामाजिक संगठन, प्रतिनिधि एवं जनप्रतिनिधि सफाई कार्यक्रम में जुट जाते हैं. वहीं एनके एरिया के सीसीएल प्रबंधन भी प्रत्येक वर्ष छठ घाटों से लेकर छठ घाट मार्ग की साफ-सफाई के लिए मशीन उपलब्ध करवाता है. जानकारी अनुसार पिछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी करीब सभी छठ घंटो की सफाई को लेकर टेंडर प्रक्रिया में है.
छठ घाटों तक पहुंचने का रास्ता जर्जर :
खलारी कोयलांचल के करकट्टा दामोदर नदी छठ घाट मार्ग, धमधमिया दामोदर नदी छठ घाट मार्ग, जेहलीटांड कब्रिस्तान स्थित सोनाडुबी नदी छठ घाट मार्ग सहित कई छठ घाट का मार्ग जर्जर हालात में है. इसी जर्जर मार्ग से छठ व्रतियों को गुजरना होगा. समय रहते उक्त मार्ग को ठीक कराने की आवश्यकता है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
